टी20 विश्व कप : अधिकांश भारतीय खिलाड़ी 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे

टी20 विश्व कप : अधिकांश भारतीय खिलाड़ी 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 01:55 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 01:55 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई ( भाषा ) भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप के लिये 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होगा जबकि बाकी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जायेंगे ।

इससे पहले आईपीएल प्लेआफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ । अब वे 25 मई को रवाना होंगे ।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह , अक्षर पटेल और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले जत्थे को 21 मई को जाना था लेकिन भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच ( एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ) खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जायेगा ।’’

आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे ।

भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से और नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है ।

भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान ), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।

भाषा मोना

मोना