टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल के ऑनलाइन उत्पीड़न पर मामला दर्ज

टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल के ऑनलाइन उत्पीड़न पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

हैदराबाद, 13 अगस्त (भाषा) टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल की सोशल मीडिया पर कथित उत्पीड़न की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

   पुलिस ने बताया कि जायसवाल के पिता ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी । उन्होंने कहा कि इसमें महिला का अपमान , गलत इशारा करना जैसे मामले दर्ज हुए है।

उन्होंने कहा कि चूंकि मामला जमानती है, इसलिए आरोपी को सीआरपीसी की धारा 41 (पुलिस अधिकारी के समक्ष पेशी) के तहत नोटिस जारी किया गया है।

  पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि किसी मामले में सात साल से कम कारावास की सजा होने पर आरोपी को गिरफ्तार किए बिना नोटिस दिया जाना चाहिए।

  नैना के पिता अश्विनी कुमार ने कहा कि उनकी बेटी पिछले करीब दो महीने से उत्पीड़न का सामना कर रही है।

नैना एक अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी होने के अलावा अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की है और वह एक प्रेरक वक्ता भी हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता