टाटा स्टील मास्टर्स: फेडोसीव के खिलाफ जीत के साथ गुकेश ने शानदार वापसी

टाटा स्टील मास्टर्स: फेडोसीव के खिलाफ जीत के साथ गुकेश ने शानदार वापसी

टाटा स्टील मास्टर्स: फेडोसीव के खिलाफ जीत के साथ गुकेश ने शानदार वापसी
Modified Date: January 26, 2026 / 07:48 pm IST
Published Date: January 26, 2026 7:48 pm IST

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 26 जनवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने लगातार दो हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए सोमवार को यहां यहां टाटा स्टील मास्टर्स के आठवें दौर में स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव को मात दी।

काले मोहरों से खेलते हुए गुकेश ने शानदार जीत दर्ज की, जो उनके आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम साबित होगी।

गुकेश का खेल शुरुआती विश्राम के दिन तक अच्छा था लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने हालांकि इस दौर में 41 चाल में जीत दर्ज कर खुद को बेहतर स्थिति में पहुंचाया।

अर्जुन एरिगैसी ने हमवतन अरविंद चिदंबरम के खिलाफ कठिन स्थिति से निकलते हुए ड्रॉ हासिल किया जबकि आर. प्रज्ञानानंदा को भी तुर्किये के युवा यागिज कान एरडोगमुस के खिलाफ मुकाबला बराबरी पर खत्म करने के लिए सहमत होना पड़ा।

स्थानीय दावेदार अनीश गिरी ने बीते दिन तक तालिका में शीर्ष पर रहे उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को हराकर टूर्नामेंट को दिलचस्प बना दिया।

हार के बावजूद अब्दुसत्तारोव 5.5 अंकों के साथ एकल बढ़त बनाए हुए हैं, क्योंकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और हमवतन जावोखिर सिंदारोव (पांच अंक) को जर्मनी के विन्सेंट कीमर ने ड्रॉ पर रोक दिया।

टूर्नामेंट में पांच दौर के मुकाबले बचे हैं और एरडोगमुस संयुक्त तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। उनके साथ अमेरिका के हांस मोके नीमन और नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरेस्ट भी है।

गुकेश चार अंक लेकर अनीश गिरी, फेडोसीव, विन्सेंट कीमर और जर्मनी के मैटियास ब्लूबाउम के साथ अगले स्थान पर है।

एरिगैसी के 3.5 अंक है जबकि पहली जीत का इंतजार कर रहे प्रज्ञानानंदा के नाम तीन और चिदंबरम के नाम ढाई अंक है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में