टेलर ने कनकशन नियम के दुरुपयोग के खिलाफ आगाह किया

टेलर ने कनकशन नियम के दुरुपयोग के खिलाफ आगाह किया

टेलर ने कनकशन नियम के दुरुपयोग के खिलाफ आगाह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 5, 2020 11:37 am IST

सिडनी, पांच दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कनकशन विकल्प नियम के दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए है और इसका उचित और जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिये।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को कैनबरा में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हरफनमौला रविन्द्र जडेजा की जगह कनकशन विकल्प के तौर पर आये युजवेन्द्र चहल ने 25 रन खर्च कर तीन विकेट चटकायक और भारत को 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट समिति के पूर्व सदस्य टेलर ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘ कनकशन नियम खिलाड़ी को बचाने के लिए है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर इसका दुरुपयोग हुआ तो हो सकता है कि इसका हश्र ‘रनर’ नियम के जैसा होगा। रनर नियम को इसलिए खत्म किया गया क्योंकि इसका दुरुपयोग हो रहा था। यह खिलाड़ियों पर है कि वे कनकशन नियम को सही तरीके और जिम्मेदारी से लागू करें।’’

श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में