न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
नेल्सन (न्यूजीलैंड), 10 नवंबर (एपी) न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को यहां चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
न्यूजीलैंड की टीम पांच मैच की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है। श्रृंखला का पांचवा और आखिरी मैच गुरुवार को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज ने पहला मैच सात रन से जीता था। न्यूजीलैंड ने दूसरा मैच तीन रन से और रविवार को तीसरा मैच नौ रन से जीता था।
न्यूज़ीलैंड ने सोमवार को सैक्सटन ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन केवल 6.3 ओवर का खेल ही संभव हो पाया जिसमें वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 38 रन बनाए।
एपी
पंत
पंत

Facebook



