थीम मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में

थीम मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में

थीम मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: May 5, 2021 4:51 am IST

मैड्रिड, पांच मई (एपी) अमेरिकी ओपन चैंपियन डोमीनिक थीम ने एकतरफा मुकाबले में अमेरिका के मार्कोस गिरोन को हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई।

कुछ हफ्तों के ब्रेक के बाद तरोताजा महसूस कर रहे थीम ने अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।

आस्ट्रिया के दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी थीम मार्च के बाद पहला मुकाबला खेल रहे थे। दोहा और दुबई में शुरुआती दौर में शिकस्त के बाद उन्होंने महसूस किया था कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है।

 ⁠

थीम ने कहा, ‘‘अपने खेल के लिए मुझे शत प्रतिशत जुनून और शत प्रतिशत उर्जा की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो थोड़े से जज्बे के साथ पूरे मैच में सर्विस कर सके या खेल सके और फिर भी जीत जाए। मुझे अपने खेल के प्रत्येक पहलू में शत प्रतिशत की जरूरत होती है।’’

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में