There is no need to sink too much into the victory, says Babar after victory over India

ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान बाबर बोले- जश्न मनाइए लेकिन यह भूलना नहीं है कि मैच अभी बाकी है..

उन्होंने कहा ,‘‘ जश्न मनाइये । होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 25, 2021/4:35 am IST

Babar after victory over India : कराची, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जायें।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या के कंधे में आई चोट, हो सकते हैं T20 World Cup 2021 से बाहर

टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये ।

Babar after victory over India : टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।’’

मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया । उन्होंने कहा ,‘‘ अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है ।’’

यह भी पढ़ें: Web Portal की खबर से नाराज कांग्रेस विधायकों ने दर्ज कराया मामला, 54 विधायकों को लेकर चलाई थी भ्रामक खबर

वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहला ही मैच थ और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है । हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं । हमें मेहनत करनी होगी ।’’ भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही ।

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत DA और बोनस देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में भाजपा

उन्होंने कहा ,‘‘ जश्न मनाइये । होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है ।’’ उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षायें बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे । हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आये हैं बल्कि विश्व कप जीतने आये हैं । यह भूलना नहीं है।’’

यह भी पढ़ें: स्कूल कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर नाराज हुईं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कलेक्टर से मांगी जानकारी

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा ,‘‘ हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिये हमने क्या किया । अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है । जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है ।’’ पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नयी गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है । शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो ।’’

यह भी पढ़ें: बस्तर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीजों के आंकड़े, डॉक्टरों ने कहा- ले सकता है गंभीर रूप