टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे ये नए क्रिकेटर! केएल राहुल के विकल्प के तौर पर 6 खिलाड़ी तैयार

IND vs WI T20I Series: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में बतौर ओपनर सूर्यकुमार यादव को आजमाया है, उन्होंने अच्छी पारी भी खेली, भारत ने यह मुकाबला 68 रन से जीत लिया।

टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे ये नए क्रिकेटर! केएल राहुल के विकल्प के तौर पर 6 खिलाड़ी तैयार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: July 30, 2022 11:25 am IST

IND vs WI T20I Series:

केएल राहुल चोट और खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया की ओर से 2022 में एक भी टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला नहीं खेल सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से भी वे बाहर हो चुके हैं। सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए, 3 चौका और एक छक्का लगाया, यह मैच टीम इंडिया ने 68 रन से जीता।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

रोहित शर्मा के अर्धशतक और दिनेश कार्तिक के आक्रामक 41 रन के सहारे भारत ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 122 रन ही बना सकी थी। टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, ऐसे में केएल राहुल के विकल्प पर तौर पर टीम मैनेजमेंट ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश में है। अब तक कुल 7 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है। इसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं। उनका टॉप ऑर्डर में खेलना तय है।

read more: ‘जोगीरा सारा रा…’ को ओटीटी पर नहीं बल्कि थिएटर्स मे किया जाएगा रिलीज़

 ⁠

केएल राहुल के विकल्प के तौर पर 2022 में अब तक ओपनर के रूप में सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, दीपक हुडा और ऋषभ पंत को आजमाया जा चुका है। यानी ये 6 खिलाड़ी राहुल के विकल्प बन सकते हैं। ईशान ने इस दौरान 13 टी20 में 3 अर्धशतक लगाए, ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 मैच में एक और संजू सैमसन ने 2 मैच में एक अर्धशतक लगाया है। वहीं दीपक हुडा ने एक मैच में नाबाद 47, पंत ने 2 मैच में 27 और सूर्यकुमार यादव ने एक मैच में 24 रन बनाए। यानी ईशान और हुडा के अलावा कोई अन्य छाप नहीं छोड़ सका।

read more: Video : समुद्र के अंदर बड़े शान से लहराया ‘तिरंगा’, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

कप्तान रोहित शर्मा भी 2022 में टी20 इंटरनेशनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने साल का अपना पहला अर्धशतक ठोका। उन्होंने 9 मैच में 27 की औसत से 239 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 141 का है। केएल राहुल का हालांकि ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने आईपीएल 2022 में भी 2 शतक के सहारे 600 से अधिक रन बनाए थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले वे एशिया कप टी20 और द्विपक्षीय सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे। टीम मैनेजमेंट भी ऐसी की उम्मीद लगाए होगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com