नयी दिल्ली, 18 जनवरी ( भाषा ) भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है ।
मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 वर्ष के सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं ।
उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा । इस सत्र में यह उनका तीसरा शतक है ।
प्रसाद ने ट्वीट किया ,‘‘ लगातार तीन घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता ।’’
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ और वह रन बनाने के लिये फिट है । शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई ऐसे हैं जिनका वजन उससे ज्यादा है ।’’
सरफराज पिछले दो रणजी सत्र में 12 मैचों में 136 . 42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IND vs NZ 1st T20 : पहले ही टी20 में…
5 hours agoन्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया
5 hours agoराउंड ग्लास पंजाब ने रियल कश्मीर को 2-0 से हराया
6 hours ago