तीन भारतीय शीर्ष 15 में, लुइटेन, नाकाजिमा और मनासेरो को संयुक्त बढ़त

तीन भारतीय शीर्ष 15 में, लुइटेन, नाकाजिमा और मनासेरो को संयुक्त बढ़त

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 09:15 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 09:15 PM IST

गुरुग्राम, 28 मार्च (भाषा) भारत के अमन राज, ओम प्रकाश चौहान और करणदीप कोच्चर पहले दौर में चार अंडर 68 के समान स्कोर के साथ गुरुवार को यहां इंडिया ओपन में संयुक्त 14वें स्थान पर हैं।

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिशों में जुटने स्टार भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पहले दौर में पांच ओवर 77 के स्कोर से पिछड़ गए। वर्ष 2015 के चैंपियन लाहिड़ी संयुक्त रूप से 127वें स्थान पर हैं जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

सर्दी और बदन दर्द से जूझ रहे शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा दो अंडर 70 के स्कोर से हमवतन गगनजीत भुल्लर के साथ संयुक्त 34वें स्थान पर हैं।

शुभंकर और भुल्लर भारत से पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के दावेदार हैं।

दिन के स्टार हालांकि नीदरलैंड के जूस्ट लुइटेन, इटली के मातियो मनासेरो और जापान के केइता नाकाजिमा रहे। ये तीनों पहले दौर में सात अंडर 65 के शानदार स्कोर से संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

इंग्लैंड के जोर्डन स्मिथ, उनके हमवतन सैम बेयरस्टो और फ्रांस के रोमेन लेंगास्क 66 के स्कोर से संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द