आस्ट्रेलियाई ओपन से जुड़े कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये

आस्ट्रेलियाई ओपन से जुड़े कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 04:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मेलबर्न, 20 जनवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन से जुड़े तीन अन्य लोगों को मेलबर्न में कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। इस तरह से आठ फरवरी से शुरू होने वाले वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गयी है।

विक्टोरिया प्रांत की आपात सेवा मंत्री लिसा नेविले ने बुधवार को नये मामले मिलने की पुष्टि की।

कुल 10 नये मामले पाये जाने का मतलब है कि 72 खिलाड़ी कड़े लॉकडाउन में रहेंगे क्योंकि वे अबुधाबी, दोहा और लास एंजिल्स से मेलबर्न पहुंची तीन उड़ानों में संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में आये थे।

आस्ट्रेलियाई ओपन के निदेशक क्रेग टिले ने कहा कि 1200 से भी अधिक खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टूर्नामेंट के अधिकारियों के 3200 परीक्षण किये गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह छठा दिन है और अभी तक संख्या बहुत कम है। अगर वे सक्रिय मामले हैं तो उन्हें सीधे होटल में पृथकवास पर भेजा जा रहा है।’’

एपी पंत

पंत