मिनर्वा अकादमी के तीन खिलाड़ी एफ4एफ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

मिनर्वा अकादमी के तीन खिलाड़ी एफ4एफ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) कार्तिकेय सिंह, आर्यवीर सिंह और अनिकेत कुल्लू को फुटबॉल फॉर फ़्रेंडशिप (एफ4एफ) सामाजिक कार्यक्रम के आठवें सत्र में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुन गया है।

ये तीनों युवा खिलाड़ी मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब के स्कूल विकास कार्यक्रम का हिस्सा है और क्लब ने एफ4एफ 2020 में भाग लेने के लिए इनके नामों की सिफारिश की है।

चंडीगढ़ के सेंट स्टीफन स्कूल के कार्तिकेय अंडर-12 में खेलते है जबकि सेंट जॉन हाई स्कूल के आर्यवीर और अनिकेत क्रमश: अंडर-12 और अंडर-14 आयु वर्ग में खेलते है।

अंतरराष्ट्रीय बाल सामाजिक कार्यक्रम एफ4एफ का समर्थन फीफा भी करता है। इसका मकसद युवाओं में फुटबॉल के विकास के साथ स्वस्थ जीवन शैली और दुनिया भर के बच्चों के बीच विभिन्न संस्कृतियों के लिए सम्मान को बढ़ावा देना।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द