GT vs RR Head to Head Record/ Image Credit: Rajasthan Royals X Handle
नई दिल्ली: GT vs RR Head to Head Record: IPL 2025 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज IPL 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। गुजरात के घरेलु मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। गुजरात की टीम घरेलू मैदान में परिस्थितियों का फायदा उठाकर मैच जीतने की चाह से मैदान में उतरेगी।
इस सीजन में गुजरात की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आई है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के साथ जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड और बी साई सुदर्शन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम में शामिल है जो किसी भी परिस्तिथि में मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। वाशिंगटन सुंदर ने भी पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 रनों की पारी खेली थी, जिससे गुजरात की बल्लेबाजी की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है। बात अगर गेंदबाजी के बारे में की जाए तो गुजरात की तरफ से स्पिनर आर साई किशोर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की खराब फॉर्म टीम के लिए बड़ी टेंशन बनी हुई है।
GT vs RR Head to Head Record: वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है। बल्लेबाजी में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नितीश राणा जैसे शानदार बल्लेबाज टीम में शामिल है। वहीं राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने अब तक सबसे ज्यादा अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि, पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाने का काम किया लेकिन देखना होगा कि वह इस प्रदर्शन को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
बात अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में की जाए तो मुकाबला लगभग एकतरफा रहा है। गुजरात और राजस्थान के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं। गुजरात ने 5 मैच अपने नाम किए हैं जबकि राजस्थान को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है।
तारीख: 9 अप्रैल 2025
समय: 7:30 PM
टॉस: 7:00 PM
वेन्यू: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
GT vs RR Head to Head Record: गुजरात टाइटन्स: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा।