तोक्यो के प्रदर्शन से भविष्य में बेहतर नतीजे देने में मदद मिलेगी : सलीमा टेटे

तोक्यो के प्रदर्शन से भविष्य में बेहतर नतीजे देने में मदद मिलेगी : सलीमा टेटे

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास काफी बढा है और इससे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी ।

भारतीय महिला हॉकी टीम अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही ।

टेटे ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अब तोक्यो में हमारे प्रदर्शन का प्रभाव देखने को मिल रहा है । कांस्य पदक के मैच में ब्रिटेन से हारने के बाद हम दुखी थे लेकिन हमें अब पता चल रहा है कि टूर्नामेंट से कितनी सकारात्मक बातें निकली ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने भले ही पदक नहीं जीता लेकिन काफी आत्मविश्वास पाया और इससे एक टीम के रूप में अच्छे प्रदर्शन में मदद मिलेगी ।’’

तोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन में मदद करने वाली सबसे अहम बात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हमने गोल करने के कई मौके बनाये और पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये । हमने अपना सब कुछ मैदान पर झोंक दिया और हार नहीं मानी । हर परिस्थिति में जुझारूपन बनाये रखा ।’’

उन्नीस वर्ष की टेटे ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि इतनी कम उम्र में उन्हें ओलंपिक खेलने का मौका मिला ।

उन्होंने कहा ,‘‘ काफी दबाव वाले मैच खेलकर मैने बहुत कुछ सीखा है जिसका फायदा आने वाली स्पर्धाओं में मिलेगा ।’’

भाषा

मोना

मोना