वीर अहलावत फुकेट में आठवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय |

वीर अहलावत फुकेट में आठवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय

वीर अहलावत फुकेट में आठवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 29, 2021/9:31 pm IST

फुकेट (थाईलैंड), 29 नवंबर (भाषा) वीर अहलावत चौथे और अंतिम दौर के आखिरी नौ होल में पांच बर्डी और एक बोगी के साथ सोमवार को यहां 10 डॉलर इनामी ब्ल्यू कैनयन फुकेट गोल्फ चैंपियनशिप में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे।

युवा अहलावत संयुक्त आठवें स्थान पर रहे जो एशियाई टूर प्रतियोगिता में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। वह 2019 में पैनासोनिक ओपन इंडिया में भी संयुक्त आठवें स्थान पर रहे थे।

कोविड-19 महामारी के कारण एशियाई टूर पर 20 महीने के बाद हो रहे पहले टूर्नामेंट में अहलावत भारतीय गोल्फरों के बीच शीर्ष पर रहे। उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा।

शिव कपूर अंतिम दौर में 74 के स्कोर से संयुक्त 31वें स्थान पर खिसक गए जबकि करणदीप कोच्चर (71) संयुक्त 23वें स्थान पर रहे।

अन्य भारतीयों में आदिल बेदी (70) संयुक्त 41वें जबकि अजितेष संधू (70) संयुक्त 51वें पायदान पर रहे। एस चिकारंगप्पा (72) और विराज मादप्पा (71) संयुक्त 55वें जबकि खलिन जोशी (71) संयुक्त 61वें स्थान पर रहे।

जीव मिल्खा सिंह ने अंतिम दिन लचर प्रदर्शन करते हुए 80 का स्कोर बनाया और संयुक्त 74वें स्थान पर रहे।

चीनी ताइपे के चान सीह चेंग ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ एक शॉट की बढ़त से खिताब जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)