सुआरेज के दो गोल से एटलेटिको ने गेटाफे को हराया

सुआरेज के दो गोल से एटलेटिको ने गेटाफे को हराया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मैड्रिड, 22 सितंबर (एपी) लुई सुआरेज के आखिरी क्षणों में 12 मिनट के अंदर किये गये दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में मंगलवार को गेटाफे को 2-1 से हराया।

सुआरेज ने सत्र के पहले छह मैचों में केवल एक गोल किया था लेकिन उन्होंने गेटाफे के खिलाफ 78वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 90वें मिनट में विजयी गोल किया। गेटाफे ने यान ओबलाक के 45वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी थी।

इस जीत से एटलेटिको दो मैचों में गोलरहित ड्रा खेलने से उबरने में भी सफल रहा। उसने गेटाफे के खिलाफ पिछले एक दशक से चला आ रहा अपना अजेय अभियान भी जारी रखा।

एटलेटिको ने 2011 से गेटाफे के खिलाफ 20 मैच खेले हैं जिनमें उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। गेटाफे को कार्लोस एलेना को 74वें मिनट में लाल कार्ड मिलने से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था जिसका एटलेटिको ने पूरा फायदा उठाया।

इस जीत से एटलेटिको के छह मैचों में 14 अंक हो गये हैं और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। रीयाल मैड्रिड के 13 अंक हैं लेकिन उसने एटलेटिको से एक मैच कम खेला है।

अन्य मैचों में रायो वालेकानो ने एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से जबकि सेल्टा विगो ने लेवांटे को 2-0 से हराया।

एपी

पंत

पंत