Imad Shakeel Butt and Mubashir Ali announce retirement

पाकिस्तान के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से लिया बड़ा फैसला! Imad Shakeel Butt and Mubashir Ali announce retirement

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : September 25, 2022/4:11 pm IST

कराची: Imad Shakeel Butt and Mubashir Ali announce retirement पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों का बकाया भुगतान देने के कुछ दिन बाद ही दो सीनियर खिलाड़ियों इमाद शकील बट्ट और मुबाशिर अली ने घोषणा की कि वे संन्यास ले रहे हैं ताकि अन्य जरिये से कमाई करने पर ध्यान लगाया जा सके।

Read More: इन पदों के लिए 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी 

Imad Shakeel Butt and Mubashir Ali announce retirement महासंघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों खिलाड़ियों ने अपना इस्तीफा पीएचएफ को भेजा है और वे अजलन शाह कप के लिये लगे अभ्यास शिविर में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के लिये अब उपलब्ध नहीं होंगे।’’

Read More: सीएम अशोक गहलोत ने सियासी उठापटक के बीच लिया बड़ा फैसला, किसी को नहीं था अचानक करेंगे ऐसा ऐलान

इमाद 2013 से पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने देश के लिये 145 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि मुबाशिर 2017 के बाद से ही नियमित रूप से टीम के खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 60 से ज्यादा मैच खेले हैं। खिलाड़ियों के एक करीबी ने कहा कि दोनों ने यह फैसला भविष्य में अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिये किया है।

Read More: स्टेज पर सरेआम प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ किया ये काम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कटा बवाल

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों के पास कुछ विदेशी लीग और टूर्नामेंट में खेलने के लिये कुछ लुभावने अनुबंध हैं और वे पाकिस्तान में घरेलू टीमों के साथ नौकरी भी तलाश रहे हैं। पाकिस्तानी टीम के लिये खेलना उन्हें अन्य प्रतिबद्धताओं जैसे विदेशी क्लबों से अनुबंध की अनुमति नहीं देता।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers