टीम गोनासिका को हराकर यूपी रूद्राज पुरुष एचआईएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

टीम गोनासिका को हराकर यूपी रूद्राज पुरुष एचआईएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

टीम गोनासिका को हराकर यूपी रूद्राज पुरुष एचआईएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
Modified Date: January 21, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: January 21, 2025 10:23 pm IST

राउरकेला, 21 जनवरी (भाषा) केन रसेल और तांगे कोसीन्स के तीन मिनट के अंदर किये गये गोल से यूपी रूद्राज हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) पुरुष मैच में मंगलवार को यहां टीम गोनासिका को 2-0 से हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

मैच के शुरुआती दोनों क्वार्टर के गोलरहित रहने के बाद यूपी रूद्राज ने तीसरे क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बनायी जो आखिर तक कायम रही।

बेल्जियम के कोसीन्स ने मैच के 37वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि न्यूजीलैंड के रसेल ने इसके तीन मिनट के बाद एक और पेनल्टी कार्नर को गोल पोस्ट में डाल कर इस बढ़त को दोगुना कर दिया।

 ⁠

इस जीत के बाद यूपी रूद्राज के आठ मैचों में पांच जीत से 15 अंक हो गये है और बेहतर गोल अंतर से टीम तालिका में शीर्ष स्थान पर है। दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु ड्रैगन्स के नाम भी 15 अंक हैं लेकिन उसने एक मैच कम खेला है।

टीम गोनासिका लगातार दूसरी हार के बाद आठ मैचों में सात अंक के साथ आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में