अमेरिकी फुटबॉल टीम ने इस्लामिक गणराज्य के प्रतीक चिन्ह के बिना ईरान का ध्वज प्रदर्शित किया

अमेरिकी फुटबॉल टीम ने इस्लामिक गणराज्य के प्रतीक चिन्ह के बिना ईरान का ध्वज प्रदर्शित किया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2022 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

दोहा, 27 नवंबर (एपी) ईरान में जहां वहां की धर्मशासित सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन जारी हैं वहीं अमेरिका की फुटबॉल टीम ने सोशल मीडिया पर उसका ऐसा ध्वज प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है जिसमें इस्लामिक गणराज्य का प्रतीक चिन्ह नहीं है।

अमेरिकी फुटबॉल टीम के ट्विटर अकाउंट पर रविवार को ईरान का जो ध्वज प्रदर्शित किया गया है उसमें केवल हरा, सफेद और लाल रंग ही हैं। अमेरिकी टीम के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी तरह का ध्वज देखा जा सकता है।

अमेरिकी फुटबॉल टीम ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन प्रतीक चिन्ह के बिना ध्वज ऐसे समय में प्रदर्शित किया गया है जबकि 16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

ईरान में मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में अभी तक 450 से अधिक लोगों की जान चली गई है और 18,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फीफा विश्व कप में अमेरिका और ईरान मंगलवार को एक दूसरे का सामना करेंगे।

एपी पंत सुधीर

सुधीर

पंत