विनय ने पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

विनय ने पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

विनय ने पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
Modified Date: October 10, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: October 10, 2025 6:25 pm IST

काहिरा, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत के उभरते पैरा पावरलिफ्टिंग स्टार विनय ने शुक्रवार को यहां पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग के 72 किग्रा वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

विनय ने अपने तीन प्रयासों में 137 किग्रा, 142 किग्रा और 147 किग्रा वजन उठाकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 147 किग्रा वजन उठाया था लेकिन रेफरी ने इसे अमान्य घोषित कर दिया। इसके बावजूद 142 किग्रा का उनका दूसरा प्रयास स्वर्ण पदक जीतने के लिए पर्याप्त था। उन्होंने पोलैंड के मिकोलज कोसियुबिंस्की को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 141 किग्रा भार उठाया था। कांस्य पदक इक्वाडोर के सेबेस्टियन एफ. ने 137 किग्रा के साथ जीता।

 ⁠

गोरखपुर के मजदूरी करने वाले पिता की संतान विनय की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले, उन्होंने मिस्र के शर्म-अल-शेख में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप 2024 में 59 किग्रा जूनियर वर्ग में 120 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में