वोहरा के अर्धशतक से चंडीगढ़ ने महाराष्ट्र को हराया, हैदराबाद और मध्यप्रदेश भी जीते

वोहरा के अर्धशतक से चंडीगढ़ ने महाराष्ट्र को हराया, हैदराबाद और मध्यप्रदेश भी जीते

वोहरा के अर्धशतक से चंडीगढ़ ने महाराष्ट्र को हराया, हैदराबाद और मध्यप्रदेश भी जीते
Modified Date: November 30, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: November 30, 2025 7:58 pm IST

कोलकाता, 30 नवंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा की 48 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी की बदौलत चंडीगढ़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां महाराष्ट्र को पांच विकेट से हरा दिया।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने अर्शिन कुलकर्णी की 41 गेंद में 47 रन की पारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। विक्की ओस्तवाल ने 28 जबकि निखिल नाईक ने 24 रन का योगदान दिया।

चंडीगढ़ की ओर से संदीप शर्मा ने 18 रन पर दो विकेट चटकाए। जगजीत सिंह, निखिल शर्मा, राहुल सिंह और भागमेंदर लाठेर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 ⁠

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ ने 6.2 ओवर में 43 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन वोहरा ने पारी को संभाला जिससे टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की।

वोहरा ने 48 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने निखिल ठाकुर (36) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की।

प्रशांत सोलंकी (22 रन पर एक विकेट) ने निखिल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

लाठेर भी 13 रन बनाकर रन आउट हो गए जिसके बाद वोहरा ने निखिल शर्मा (नाबाद 05) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

ईडन गार्डन्स में प्रग्नय रेड्डी के 34 गेंद में नाबाद 67 रन की बदौलत हैदराबाद ने गोवा को सात विकेट से हरा दिया।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 67 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद ललित यादव ने 48 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 85 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर चार विकेट पर 160 रन तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अमन राव (40) और रेड्डी ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर हैदराबाद को ठोस शुरुआत दिलाई।

अमन के आउट होने से यह साझेदारी टूटी लेकिन रेड्डी ने हैदराबाद को 36 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्यप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 37 रन से हराया।

मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्ष गवली (49), रजत पाटीदार (43), हरप्रीत सिंह (33) और अंकुश सिंह (31) की पारियों से सात विकेट पर 184 रन बनाए।

इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम रिंकू सिंह की 42 गेंद में 65 रन की पारी के बावजूद 18.4 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई।

मध्यप्रदेश की ओर से शिवम शुक्ला ने 36 जबकि राहुल बैथम ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। कुमार कार्तिकेय ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में