वीपीएस ग्रुप ने संतोष ट्राफी जीतने वाली केरल को एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया

वीपीएस ग्रुप ने संतोष ट्राफी जीतने वाली केरल को एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया

  •  
  • Publish Date - May 6, 2022 / 10:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

कोच्चि, छह मई (भाषा) वीपीएस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को केरल फुटबॉल टीम को एक करोड़ रूपये प्रदान किये जिसने दो मई को मलाप्पुरम में संतोष ट्राफी जीती थी।

वीपीएस हेल्थकेयर ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार विजेता टीम को दिया।

इस कार्यक्रम में राज्य के शानदार फुटबॉलर भी मौजूद थे जिसमें संतोष ट्राफी जीतने वाले पूर्व कप्तान कुरीकेश मैथ्यू, वी सिवाकुमार, सिल्वेस्टर इग्नेशियस, राहुल देव के अलावा महान खिलाड़ी आई एम विजयन, जो पॉल अंचेरी और आसिफ सहीर शामिल थे।

भाषा नमिता

नमिता