पता लगाना होगा कि मैं समाधान का हिस्सा हूं या समस्या का, कप्तान के रूप में भविष्य पर बटलर ने कहा

पता लगाना होगा कि मैं समाधान का हिस्सा हूं या समस्या का, कप्तान के रूप में भविष्य पर बटलर ने कहा

पता लगाना होगा कि मैं समाधान का हिस्सा हूं या समस्या का, कप्तान के रूप में भविष्य पर बटलर ने कहा
Modified Date: February 27, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: February 27, 2025 12:13 pm IST

लाहौर, 27 फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार के कारण चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कहा कि टीम के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करने से पहले वह अगले कुछ सप्ताह इस बात का विश्लेषण करने में बिताएंगे कि वह ‘समस्या का हिस्सा हैं या समाधान का’।

इंग्लैंड को 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ रन से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान (177) के शानदार शतक और अजमतुल्लाह उमरजई (41 रन और 58 रन पर पांच विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां यादगार जीत दर्ज की।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बटलर से कप्तान के रूप में उनके भविष्य पर कई सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि मैं समस्या का हिस्सा हूं या समाधान का?’’

 ⁠

बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड का यह लगातार तीसरा असफल आईसीसी टूर्नामेंट अभियान था। इससे पहले भारत में 2023 विश्व कप और अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में 2024 टी20 विश्व कप में टीम को निराशा का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड को नयी दिल्ली में 2023 विश्व कप के ग्रुप चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

बटलर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि परिणाम उस स्तर पर नहीं हैं जहां उन्हें होना चाहिए और मुझे व्यक्तिगत रूप से सभी संभावनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है। और जैसा कि मैंने कहा, हमें एक टीम के रूप में वापस उस स्तर पर जाने की जरूरत है जहां इंग्लैंड क्रिकेट को सफेद गेंद के प्रारूप में होना चाहिए।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में