हमें उम्मीद है कि भारतीय दर्शक हमारे मैच देखने आयेंगे : सविता |

हमें उम्मीद है कि भारतीय दर्शक हमारे मैच देखने आयेंगे : सविता

हमें उम्मीद है कि भारतीय दर्शक हमारे मैच देखने आयेंगे : सविता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 2, 2022/2:30 pm IST

एम्सटेलवीन, दो जुलाई ( भाषा ) राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया को उम्मीद है कि नीदरलैंड में बसे भारतीय विश्व कप के दौरान उनके मैच देखने आयेंगे ।

भारतीय टीम पूल बी के पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड से खेलेगी ।

सविता ने कहा ,‘‘ नीदरलैंड में काफी भारतीय हैं और उम्मीद है कि वे मैच देखने आयेंगे । हमने देखा कि रोटेरडम में प्रो लीग मैचों के दौरान वे बड़ी संख्या में आये थे और दर्शकों के समर्थन से अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है ।’’

विश्व कप 2018 में लंदन में भारत ने राउंड रॉबिन लीग में इंग्लैंड से ड्रॉ खेला था ।

उसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने ग्रुप चरण में इंग्लैंड को हराया था लेकिन कांस्य पदक का मुकाबला हार गए थे ।

सविता ने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हमारा फोकस अपने प्रदर्शन पर रहेगा । इंग्लैंड और भारत के बीच कई करीबी मुकाबले हुए हैं और पिछले तीन चार साल में यह प्रतिद्वंद्विता अच्छी रही है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे कुछ खिलाड़ी उनकी गोलकीपर मैडी हिंजे को चुनौती देना चाहेंगे जो शानदार प्रदर्शन कर रही है । उनके पास लौरा उंसवर्थ, जिसेले एंसले , कप्तान होली पीयर्ने वेब जैसे बेहतरीन खिलाड़ी है ।’’

भारत और इंग्लैंड को एफआईएच प्रो लीग में इस साल खेलना था लेकिन वह मैच रद्द हो गया ।

सविता ने कहा ,‘‘ उनके खिलाफ खेलना तैयारी के लिये अच्छा होता लेकिन जो बीत गया, उसकी चिंता करने का कोई मतलब नहीं । हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत करना है और टीम पूरी तरह से तैयार है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)