वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में जीत से 35 रन दूर

वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में जीत से 35 रन दूर

  •  
  • Publish Date - June 19, 2022 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 19 जून (भाषा) तेज गेंदबाज केमार रोच के पांच विकेट की मदद से बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने से रोकने वाले वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिये अब केवल 35 रन की दरकार है।

रोच ने 53 रन देकर पांच जबकि अलजारी जोसेफ ने 55 रन देकर तीन और काइल मायर्स ने 30 रन देकर दो विकेट लिये जिससे बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन (63) और नरूल हसन (64) के अर्धशतकों के बावजूद दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाया। सलामी बल्लेबाज महमुदुल हसन जॉय ने 42 रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज ने 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तीन विकेट पर 49 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अब केवल 35 रन दूर है।

खालिद अहमद (14 रन देकर तीन विकेट) ने वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम झकझोर कर चार ओवर में स्कोर तीन विकेट पर नौ रन कर दिया था लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (नाबाद 28) और जरमाइन ब्लैकवुड (नाबाद 17) ने आगे कोई झटका नहीं लगने दिया।

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 103 रन बनाये थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 265 रन बनाकर 162 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी।

भाषा पंत

पंत