वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में आस्ट्रेलिया को हराया, 2-0 की बढ़त बनाई

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में आस्ट्रेलिया को हराया, 2-0 की बढ़त बनाई

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया), 11 जुलाई (एपी) शिमरोन हेटमायर के तूफानी अर्धशतक और ड्वेन ब्रोवा के साथ उनकी 103 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया को 56 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

हेटमायर ने रन आउट होने से पहले 36 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। उन्होंने ड्वेन ब्रावो (34 गेंद में नाबाद 47, तीन छक्के, एक चौका) के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 103 रन जोड़े जब टीम 59 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। ब्रावो ने अंतिम 2.1 ओवर में आंद्रे रसेल (आठ गेंद में नाबाद 24, दो छक्के, दो चौके) के साथ 34 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम 10 ओवर में 123 रन जोड़े।

आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श (54) ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे जिससे टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। मार्श के अलावा मोइजेस हेनरिक्स (19) और जोश फिलिप (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

वेस्टइंडीज की ओर से लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने 29 रन देकर तीन जबकि शेल्डन कोटरेल ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

एपी सुधीर

सुधीर