Virat Kohli का छलका दर्द, कहा – जब मैने कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया…

Virat Kohli का छलका दर्द, कहा - जब मैने कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया : When I left Test captaincy, only MS Dhoni messaged me

Virat Kohli का छलका दर्द, कहा – जब मैने कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: September 5, 2022 10:49 am IST

नई दिल्ली । विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है। टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वे out of form चल रहे है। हालांकि एशिया कप के शुरुआती दो मैच में विराट ने फॉर्म में लौटने की पूरी कोशिश की। कोहल को लगातार सोशल मीडिया में क्रिटिसाइज किया जा रहा था। जिसके बागद उनके सपोर्ट में सौरव गांगुली से लेकर रोहित शर्मा सामने आए और कोहली के जल्द लौटने की बात कही।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  ‘मदद का लिफाफा’! शादी-ब्याह में न सही लेकिन इन स्थानों पर जरूर ले जाएं लिफाफा, जानिए किसने शुरू की खास परंपरा 

रविवार को टीम इंडिया पाकिस्तान से हार गई। इस मैच के दौरान कोहली ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। विराट ने कहा ‘जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया, वह महेंद्र सिंह धोनी थे। कई लोगों के पास मेरे नंबर हैं। टीवी पर भी कई लोग सुझाव देते है। पर जिनके पास मेरे नंबर हैं, उनमें किसी का मैसेज नहीं आया। जब किसी के साथ कोई कनेक्शन होता है और वह सच्चा होता है, तो वह इस तरह से दिखता है।केल

 ⁠

यह भी पढ़े :  ‘Aashiqui 3’ का ऐलान , कार्तिक आर्यन ने कहा – अब तेरे बिन जी लेंगे हम…

विराट कोहली यहीं नहीं रुके और अपने आलोचकों को कहा ‘अगर मुझे किसी को कुछ बोलना है, तो मैं उसे व्यक्तिगत बोलूंगा, यदि मदद भी करनी है तब भी। यदि आप दुनिया के सामने सुझाव देते हैं, तो वह मेरे किस काम का।

 


लेखक के बारे में