विल जैक्स की तूफानी पारी बांग्ला टाइगर्स की पहली जीत

विल जैक्स की तूफानी पारी बांग्ला टाइगर्स की पहली जीत

  •  
  • Publish Date - November 22, 2021 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

अबुधाबी, 22 नवंबर (भाषा) इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स की तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्ला टाइगर्स ने नार्दर्न वारियर्स को पांच विकेट से हराकर अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

कप्तान रोवमैन पावेल की 63 रन की पारी से वारियर्स ने चार विकेट पर 126 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पावेल के अलावा मोईन अली ने 24 और समित पटेल ने नाबाद 21 रन बनाये। पावेल ने 27 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये।

विल जैक्स ने हालांकि पावेल की पारी का रंग फीका कर दिया। उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाये जिससे टाइगर्स ने 9.1 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाकर जीत हासिल की।

बांग्ला टाइगर्स की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था। जैक्स और बेनी होवेल (11 गेंदों पर नाबाद 35) ने यहीं से 29 गेंदों पर 72 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

जैक्स ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जबकि होवेल ने चार चौके और एक छक्का लगाया।

भाषा

पंत

पंत