विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने इटैलियन ओपन जीता, पुरुष वर्ग में रूने और मेदवेदेव फाइनल में

विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने इटैलियन ओपन जीता, पुरुष वर्ग में रूने और मेदवेदेव फाइनल में

विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने इटैलियन ओपन जीता, पुरुष वर्ग में रूने और मेदवेदेव फाइनल में
Modified Date: May 21, 2023 / 10:49 am IST
Published Date: May 21, 2023 10:49 am IST

रोम, 21 मई (एपी) एलेना रिबाकिना ने शनिवार को यहां इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने यूक्रेन की एनहेलिना कालिनिना के दूसरे सेट की शुरुआत में बाएं जांघ की चोट के कारण मुकाबले से हटने पर खिताब जीता।

कालिनिना ने चोट के कारण जब मुकाबले से हटने का फैसला किया उस समय रिबाकिना 6-4, 1-0 से आगे चल रही थी।

 ⁠

पुरुष वर्ग के फाइनल में रविवार को होल्गर रूने का सामना दानिल मेदवेदेव से होगा।

बीस साल के रूने ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कास्पर रूड को सेमीफाइनल में 6-7 (2), 6-4, 6-2 से हराया जबकि मेदवेदेव ने स्टीफानोस सितसिपास को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी।

शनिवार को मुकाबले वर्षा से प्रभावित रहे।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में