महिला एशिया कप, पाकिस्तान को हराकर भारत फाइनल में

महिला एशिया कप, पाकिस्तान को हराकर भारत फाइनल में

  •  
  • Publish Date - June 9, 2018 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

कुआलालम्पुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर महिला एशिया कप टी20 प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसा 7वीं बार हुआ है कि भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है।

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 72 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। जवाब में भारतीय टीन ने 16.1 ओवर में महज तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। भारत की इस जीत के पीछे स्मृति मंधाना के 38 रन और कप्तान हरप्रीत कौर ने नाबाद 34 रन की पारी रही।

यह भी पढ़ें : आतंकी हाफिज सईद का संगठन पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की तैयारी में

पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। ओपनिंग करने उतरी नाहिदा अबीदी एक रन बनाकर ही वापस लौट गई जबकि कप्तान बिस्माह मारूफ भी 4 रन पर आउट हो गईं। स्थिति यह थी कि महज 50 रन पर ही पाकिस्तान के 6 विकेट गिर चुके थे। उसके सिर्फ 2 बल्लेबाज नाहिदा खान 18 रन और सना मीर 20 रन बना सके। बाकी कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा छू भी न सके।

वेब डेस्क, IBC24