महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप: लवलीना बाहर, पूजा क्वार्टरफाइनल में

महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप: लवलीना बाहर, पूजा क्वार्टरफाइनल में

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 11:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का आईबीए विश्व चैम्पियनशिप के 70 किग्रा वर्ग में अभियान शुक्रवार को प्री क्वार्टरफाइनल में मिली निराशाजनक हार के साथ समाप्त हो गया जबकि साथी भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (81 किग्रा) ने इस्तांबुल में अंतिम आठ चरण में जगह बनायी।

पिछले साल तोक्यो में पोडियम स्थान हासिल करने वाली लवलीना अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल रही थीं। लेकिन वह प्री क्वार्टरफाइनल में ‘फेयर चांस टीम’ (एफसीटी) की सिंडी एनगाम्बा से 1-4 से हार गयी।

वहीं दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा ने शुरूआती मुकाबले में हंगरी की टिमिया नागी को 5-0 से पराजित किया।

अब भिवानी की इस मुक्केबाज का सामना सोमवार को क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया के जेसिका बागले से होगा।

इससे पहले असम की 24 वर्षीय लवलीना ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकीं और एफसीटी की सिंडी से हार गयीं

लवलीना ने पहले दौर में पूर्व विश्व चैम्पियन चेन निएन चिन को हराया था।

एफसीटी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए, पूर्व में एआईबीए) द्वारा संचालित टीम है जिसमें ज्यादातर शरणार्थी खिलाड़ी शामिल होते हैं।

भाषा नमिता

नमिता