भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल का स्कोर

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल का स्कोर

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल का स्कोर
Modified Date: October 30, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: October 30, 2025 6:59 pm IST

नवी मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार को यहां खेले गए महिला वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल का स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया पारी :

एलिसा हीली बो गौड़ 05

 ⁠

फोबे लिचफील्ड बो अमनजोत कौर 119

एलिस पैरी बो राधा 77

बेथ मूनी का रोड्रिग्स बो श्री चरणी 24

अनाबेल सदरलैंड का एवं बो श्री चरणी 03

एशले गार्डनर रन आउट 63

तहलिया मैकग्रा रन आउट 12

किम गार्थ रन आउट 17

अलाना किंग का रिचा बो दीप्ति 04

सोफी मोलिनू बो दीप्ति 00

मेगान शट नाबाद 01

अतिरिक्त : 13

कुल : 49.5 ओवर में 338 रन पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-25, 2-180, 3-220, 4-228, 5-243, 6-265, 7-337, 8-336, 9-336

गेंदबाजी :

रेणुका सिंह 8-0-39-0

क्रांति गौड़ 6-0-58-1

श्री चरणी 10-0-49-2

दीप्ति शर्मा 9.5-0-73-2

अमनजोत कौर 8-0-51-1

राधा यादव 8-0-66-1

जारी भाषा

नमिता

नमिता


लेखक के बारे में