Warm Up Match Pak vs NZ: वार्मअप मैच में पाकिस्तान ने टेके घुटने.. कीवियों ने दर्ज की शानदार जीत, देखें पूरा Scorcard

Warm Up Match Pak vs NZ Highlight Pakistan bowed down in the warm-up match, Kiwis registered a spectacular victory

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 11:11 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 11:13 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट वर्ल्डकप के पहले वार्मअप मैच की शुरुआत ही चुकी है। (Warm Up Match Pak vs NZ Highlight) आज पाकिस्तानी टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से थी जिसमे कीवियों ने पाकिस्तान को मात दे दी। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया। है स्क्रोरिंग इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कीवी टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल का कर लिया।

इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से बाबर, रिजवान और शकील ने अर्धशतक जमाया। वही कीवी साइड से रविंद्र, विलियम्सन, मिचेल और चैपमैन ने भी अर्धशतक जमाया।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक