विश्व पिकलबॉल लीग के शुरूआती चरण की घोषणा

विश्व पिकलबॉल लीग के शुरूआती चरण की घोषणा

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 05:28 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 05:28 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारत के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी गौरव नाटेकर ने बृहस्पतिवार को विश्व पिकलबॉल लीग (डब्ल्यूपीबीएल) लांच करने की घोषणा की।

यह लीग नाटेकर की कंपनी नाटेकर स्पोर्ट्स एंड गेमिंग (एनएसजी) और सोनी एंटरटेनमेंट टैलेंट वेंचर्स इंडिया के बीच सहयोग से आयोजित होगी।

पिकलबॉल एक पैडल खेल है जिसमें टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस का मिश्रण होता है। लेकिन यह टेनिस की तुलना में छोटे कोर्ट पर खेला जाता है।

लीग के शुरूआती चरण के इस साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में आयोजित होने की संभावना है।

नाटेकर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ भारत में शुरूआती वैश्विक पेशेवर पिकलबॉल लीग का अनावरण करने पर हमें गर्व है। ’’

लीग के शुरूआती चरण में छह फ्रेंचाइजी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रत्येक टीम में अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ियों सहित पांच से आठ खिलाड़ी होंगे। लीग में टीमों के लिए भारतीय खिलाड़ियों और जूनियर खिलाड़ियों को रखना भी जरूरी होगा जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सीखने के लिए टीम का हिस्सा बनेंगे।

पिकलबॉल 80 से अधिक देशों में खेला जाता है। भारत के 18 राज्यों में 30,000 एमेच्योर खिलाड़ी और 8000 पंजीकृत खिलाड़ी हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत