डब्ल्यूपील: एलिमिनेटर में जगह पक्की करने के लिए वारियर्स के खिलाफ जीत की तलाश में कैपिटल्स

डब्ल्यूपील: एलिमिनेटर में जगह पक्की करने के लिए वारियर्स के खिलाफ जीत की तलाश में कैपिटल्स

डब्ल्यूपील: एलिमिनेटर में जगह पक्की करने के लिए वारियर्स के खिलाफ जीत की तलाश में कैपिटल्स
Modified Date: January 31, 2026 / 12:51 pm IST
Published Date: January 31, 2026 12:51 pm IST

वडोदरा, 31 जनवरी (भाषा) कुछ शीर्ष बल्लेबाजों की खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को यहां वुमेंस प्रीमियर लीग मैच के आखिरी लीग मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ जीत की तलाश में होगी।

दिल्ली की जीत उन्हें सीधे गुजरात जाइंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में जगह दिला देगी। टीम ऐसी स्थिति में आठ अंक के साथ लीग में तीसरे स्थान पर रहेगी और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम बाहर हो जाएगी।

दूसरी ओर निचले पायदान पर मौजूद यूपी वारियर्स की जीत मुंबई की टीम के लिए रास्ता खोल सकती है। उस स्थिति में तीन टीम – मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स और वारियर्स तीनों के समान छह अंक रहेंगे और नेट रन रेट (एनआरआर) तय करेगा कि फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर में गुजरात जाइंट्स का सामना कौन सी टीम करेगी।

इन तीन टीम में से माइनस 1.146 के साथ वारियर्स का नेट रन रेट सबसे खराब है। दिल्ली का माइनस 0.164 जबकि मुंबई का प्लस 0.059 है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आठ मैच में छह जीत के साथ पांच टीम की तालिका में शीर्ष पर रहते हुए पहले ही सीधे फाइनल में जगह बना चुकी है।

दिल्ली की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों ने मौजूदा सत्र में अधिक रन नहीं बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली सात मैच में 230 रन के साथ टीम की सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उनकी हमवतन स्टार लॉरा वोल्वार्ट ने सात मैच में 194 रन बनाए हैं जो उम्मीद से कम है।

शेफाली वर्मा सात मैच में 179 रन ही बना पाई हैं। दिल्ली को इस अहम मैच में इस भारतीय सलामी बल्लेबाज से बड़े योगदान की उम्मीद होगी।

नई कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने सात मैच में 132 रन बनाकर बेहद निराश किया है और उनकी एक बड़ी पारी टीम को जीत दिला सकती है। उनका मौजूदा सत्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 51 रन रहा है।

गेंदबाजी में भी दिल्ली के विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी मारिजेन कैप और वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी सिर्फ सात और छह विकेट चटका पाई हैं। भारतीय गेंदबाजों स्नेह राणा और मीनू मणि का भी यही हाल है।

असल में मौजूदा सत्र में दिल्ली के लिए विकेट चटकाने की जिम्मेदारी दो युवा खिलाड़ियों अनकैप्ड (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा (सात मैच में 14 विकेट) और भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (सात मैच में 12 विकेट) ने निभाई है।

दूसरी ओर वारियर्स की टीम लगातार दो हार के बाद इस मैच में उतर रही है। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में टीम को आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

वारियर्स की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी और फिर सिर्फ 13.1 ओवर में मैच गंवा दिया जिससे उसके आत्मविश्वास को झटका लगा होगा। टीम को हालांकि जल्द एकजुट होना होगा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (सात मैच में 248 रन) और फोएबे लिचफील्ड (छह मैच में 243 रन) की जोड़ी को छोड़कर टीम की अन्य बल्लेबाज मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। चोट के कारण लिचफील्ड की गैरमौजूदगी से भी टीम को नुकसान हो सकता है।

वारियर्स का गेंदबाजी विभाग भी इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन (सात मैच में छह विकेट) और भारत की दीप्ति शर्मा (सात मैच में पांच विकेट) जैसी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहा। अगर वारियर्स को एलिमिनेटर में जाने के लिए बड़ी जीत चाहिए तो इस स्टार जोड़ी को रविवार को कुछ खास करना होगा।

टीम इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी, लिजेल ली, निकी प्रसाद, शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ट, लूसी हैमिल्टन, मारिजेन कैप, एलेना किंग, स्नेह राणा, प्रगति सिंह, मीनू मणि, नंदिनी शर्मा, श्री चरणी और एडला श्रुजाना।

यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), हरलीन देओल, शिप्रा गिरी, एमी जोन्स, किरण नवगिरे, प्रतिका रावल, सिमरन शेख, गोंगाडी त्रिशा, डिएंड्रा डॉटिन, चार्ली नॉट, शिखा पांडे, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, क्लो ट्रायोन, सोफी एकलेस्टोन, क्रांति गौड़, सुमन मीणा।

मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में