WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुमराह की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, IPL मैच में बरपाया कहर

WTC Final-2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में 7 जून से खेला जाना है। चोट के कारण काफी वक्त से टीम

WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुमराह की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, IPL मैच में बरपाया कहर

WTC Final 2023

Modified Date: May 19, 2023 / 09:58 pm IST
Published Date: May 19, 2023 9:58 pm IST

नई दिल्ली : WTC Final-2023:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में 7 जून से खेला जाना है। चोट के कारण काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। BCCI ने इस अहम मुकाबले के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है लेकिन एक खिलाड़ी के आईपीएल में प्रदर्शन को देखकर फैंस कुछ और ही मांग करने लगे हैं।

यह भी पढ़े : गंदी बात फेम Aabha Paul ने ट्रेडिशनल लुक में दिखाया कातिलाना अंदाज, वीडियो देख छूट जाएंगे आपके पसीने 

राजस्थान रॉयल्स के इस पेसर ने दिखाया कमाल

WTC Final-2023: धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 66वें मैच में टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। सैम करेन 49 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 28 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 44 रनों का योगदान दिया। शाहरुख खान 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब ने एक वक्त 4 विकेट 50 रन तक गंवा दिए थे, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने उसे संभाला। राजस्थान रॉयल्स के लिए एक पेसर ने कमाल दिखाया और 3 विकेट झटके।

 ⁠

यह भी पढ़े : PBKS vs RR : 50 रन पर गिरे पंजाब के चार विकेट, नवदीप सैनी को मिली सफलता… 

नवदीप सैनी ने लिए 3 विकेट

WTC Final-2023: राजस्थान रॉयल्स के जिस पेसर का जिक्र हो रहा है, वह नवदीप सैनी हैं। उन्होंने आईपीएल के पूरे सीजन में केवल 2 मैच खेले। नवदीप को पहली बार मौका मिला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में, तब नवदीप ने 34 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए। फिर उन्हें संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को धर्मशाला में खेले गए मैच में उतारा। नवदीप ने इस बार निराश नहीं किया और 3 विकेट निकाले। हालांकि उनका इकॉनमी रेट 10 का रहा और 4 ओवर में 40 रन लुटा दिए।

यह भी पढ़े : अरनपुर ब्लास्ट में शामिल 8 नक्सलियों की फिर हुई गिरफ्तारी, 3 नाबालिग समेत अब तक 17 गिरफ्तार 

WTC फाइनल में मौका देने की उठी मांग

WTC Final-2023:  सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने नवदीप सैनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका देने की बात तक कह दी। 30 साल के पेसर नवदीप ने अभी तक 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह पहले चोट के कारण टीम से बाहर भी रहे लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में किया, उसे देखकर तो ऐसा ही कहा जा सकता है कि वह कमाल कर सकते हैं। हालांकि यह सेलेक्टर्स पर ही निर्भर करेगा कि आखिर उन्हें मौका मिलेगा या नहीं। नवदीप ने टेस्ट में 4, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नवदीप के नाम 174 विकेट दर्ज हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.