युवा भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन में मजबूत शुरुआत पर

युवा भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन में मजबूत शुरुआत पर

युवा भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन में मजबूत शुरुआत पर
Modified Date: January 26, 2026 / 08:15 pm IST
Published Date: January 26, 2026 8:15 pm IST

बैंकॉक, 26 जनवरी (भाषा) भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के समूह से मंगलवार से यहां शुरू होने वाले 250,000 डॉलर के थाईलैंड मास्टर्स में अपने अभियान का दमदार आगाज करने की उम्मीद होगी।

यह टूर्नामेंट प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज और थारुन मन्नेपल्ली जैसे खिलाड़ियों को पुरुष एकल में खुद को परखने का शानदार मौका होगा। यह बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) विश्व टूर संरचना के अंदर दूसरा सबसे निचला स्तर है।

थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य राजावत अपने अभियान की शुरुआत चौथे वरीय ब्रायन यांग के खिलाफ करेंगे। 2023 में ऑर्लियंस मास्टर्स सुपर 300 खिताब जीतने वाले 23 वर्षीय राजावत नवंबर 2025 में घुटने की चोट उबरने के बाद पहली प्रतियोगिता में खेलेंगे।

ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 के पूर्व चैंपियन सातवें वरीय जॉर्ज पहले दौर में मलेशिया के शोले एडल से भिड़ेंगे।

राष्ट्रीय खेलों (2023) के स्वर्ण पदक विजेता थरुन मन्नेपल्ली थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन के खिलाफ उतरेंगे। पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम पांचवें वरीय अर्नॉड मर्कले के खिलाफ खेलेंगे।

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ को आठवें वरीय मैग्नस जोहानसेन के खिलाफ कठिन मुकाबला मिलेगा जबकि युवा मनराज सिंह एक क्वालीफायर के खिलाफ खेलेंगे।

महिला एकल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनमोल खरब हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी से भिड़ेंगी। रक्षिता रामराज शीर्ष वरीय सुपानिडा कतेथोंग के खिलाफ खेलेंगी, जबकि आकर्षी कश्यप तीसरे वरीय हीना अकीची, तसनीम मीर पांचवें वरीय हुआंग यु-ह्सुन से और श्रीयांशी वालिशेट्टी कनाडा की वेन यू झांग से भिड़ेंगी।

अश्विनी भाट के. और शिखा गौतम की पांचवीं वरीय जोड़ी महिला युगल में फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और मेलिस्या त्रियास पुस्पितासरी के खिलाफ खेलेंगी। ऋतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा सातवें वरीय चीन की जोड़ी बाओ ली झिंग और ली यी झिंग के खिलाफ उतरेंगी।

मिश्रित युगल में अशिथ सूर्य और अमृता प्रमुतेश स्पेन की जोड़ी रुबेन गार्सिया और लूसिया रोड्रिगेज से भिड़ेंगे। ध्रुव रावत और मनीषा के. ताइवान की जोड़ी हे झी-वेई और लियांग चिंग सन के खिलाफ खेलेंगे।

पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक को चौथे वरीय मलेशियाई जोड़ी नूर मोहद अज्रिन आयूब और तन वी कियोंग के खिलाफ कड़ी टक्कर मिलेगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में