धमतरी जिले में आ धमके थे 15 से 16 नक्सली, मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद.. देखिए

धमतरी जिले में आ धमके थे 15 से 16 नक्सली, मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 18, 2019 / 03:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कट्टी गांव के पास जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया है। कट्टी गांव धमतरी-कांकेर सीमा पर स्थित है। पुलिस को गांव के पास नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। ई-30 और जिला पुलिस की संयुक्त टीम  नक्सलियों को घेरने निकल पड़ी। गांव के करीब पहुंचते ही नक्सलियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

पढ़ें- पूर्व डीजी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पद का दुरुपयोग कर फ्रॉड रजिस्ट्री का आरोप

सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालकर माओवादियों से डटकर मुकाबला किया। जवाबी कार्रवाई में फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। इस दौरान एक महिला नक्सली की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 15 से 18 की संख्या में नक्सली मौजूद थे। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सलियों के सामान बरामद हुए हैं। धमतरी एएसपी केपी चंदेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पढ़ें- नक्सलियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, लूट- हत्या की घटनाओं में थे शामिल

आईडी ब्लास्ट में 9 जवानी जख्मी.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wiWh8Vcv6iM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>