मुंबई में पहले दिन 18 से 44 साल की आयु के एक हजार लोगों को टीका लगाया गया

मुंबई में पहले दिन 18 से 44 साल की आयु के एक हजार लोगों को टीका लगाया गया

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

मुंबई, एक मई (भाषा) मुंबई में शनिवार को 18 से 44 साल की आयु के व्यक्तियों को टीका लगाने के पहले दिन 1,000 लोगों की टीका लगाया गया।

बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय ने रविवार को 18 से 44 साल की आयु के 2,500 लोगों की टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”आज हमने अपने पांच केन्द्रों में से प्रत्येक केन्द्र में 18 से 44 वर्ष की आयु के 200 लोगों की टीका लगाने का लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे हासिल कर लिया गया है। प्रत्येक केन्द्र में 200 लोगों की टीका लगाए जाने का अनुमान है।”

बीएमसी ने 18 से 44 साल की आयु के लोगों को टीका लगाने के लिये पांच कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों को चिन्हित किया था। इनमें नायर अस्पताल, बीकेसी जंबो अस्पताल, कूपर अस्पताल, सेवन हिल्स अस्पताल और राजावाड़ी अस्पताल शामिल हैं।

काकानी ने कहा कि बीएमसी ने रविवार को हर केन्द्र में इस आयुवर्ग के 500 लोगों की टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा, ”इस लिहाज से कल (रविवार को) 2,500 लोगों की टीका लगाया जाएगा।”

काकानी ने कहा कि केन्द्र से मिली आपूर्ति के आधार पर 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिये अलग से टीकाकरण कार्यक्रम चलता रहेगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव