3 सगी बहनों ने किया रीवा का नाम रोशन, एक साथ हासिल की PHD की डिग्री

3 सगी बहनों ने किया रीवा का नाम रोशन, एक साथ हासिल की PHD की डिग्री

  •  
  • Publish Date - June 1, 2017 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से एक साथ पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाली तीन सगी बहनों ने फिर रीवा का नाम रोशन किया है। तीनों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए चुना गया है। इससे पहले वे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल होने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।

तीन सगी बहनों ने रीवा का नाम रोशन किया है। अर्चना, अंजना और आशू मिश्रा ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से एक साथ पीएचडी की उपाधि हासिल की है। एक ही परिवार से एक साथ पीएचडी होने पर सितम्बर 2016 में ही इनका नाम लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है और अब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी इन्हे चुना गया है। पेशे से वकील विजयशंकर मिश्रा को भी बेटियों पर नाज है तो बड़ी बहन को भी अपनी बहनों की सफलता पर गर्व है।तीनों बहनों को 17 जून को इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।