महिला तहसीलदार ने नए एसडीएम की खातिरदारी में 32 पटवारी और 64 कोटवार की ड्यूटी लगाई

महिला तहसीलदार ने नए एसडीएम की खातिरदारी में 32 पटवारी और 64 कोटवार की ड्यूटी लगाई

  •  
  • Publish Date - October 19, 2019 / 03:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भिण्ड, मध्यप्रदेश। भिंड की एक महिला तहसीलदार ममता शाक्य ने नए एसडीएम आएए प्रजापति की खातिरदारी में 32 पटवारी, 64 कोटवार की ड्यूटी लगा दी। यहीं नहीं विश्राम गृह में 16 से 31 अक्टूबर तक हर रोज दो पटवारी और 4 कोटवारों को तैनात करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा आरआई को सौंपा गया था।

पढ़ें- विधायक ने पूर्व वित्त मंत्री को बताया खूंखार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला तहसीलदार ने बकायदा सभी ड्यूटी करने वालों का एक टाइम टेबल बनाकर आदेश निकाला था। लेकिन ये आदेश सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ममता शाक्य ने आदेश को निरस्त कर दिया।

पढ़ें-सरकारी स्कूलों में आज होगी PTM, छात्रों की हर गतिविधियों की जानकारी…

सोशल मीडिया के जरिए शासन तक जब इसकी भनक लगी तो कलेक्टर छोटे सिंह ने तहसीलदार से इसका जवाब मांगा है। वहीं अपर कलेक्टर को इसके जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही तहसील का रिकॉर्ड भी मांगा है।

पढ़ें- भारतीय ​वन सेवा के 4 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज, तस्करों से रिश…

ट्रक ने फिर गायों को रौंदा