मध्यप्रदेश से 425 कश्मीरी छात्रों को किया गया रवाना, 20 बसों से भेजे गए गृह जिले

मध्यप्रदेश से 425 कश्मीरी छात्रों को किया गया रवाना, 20 बसों से भेजे गए गृह जिले

  •  
  • Publish Date - May 9, 2020 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

भोपाल/ इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर से लगभग 425 कश्मीरी छात्रों को उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया है। ये सभी छात्र 20 बसों में भेजे गए हैं। इस दौरान इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:हर परिवार को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता देने पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने की मांग, CM शिवराज को भेज…

बता दें कि राजधानी भोपाल से 365 कश्मीरी छात्र रवाना किए गए हैं, इन छात्रों को 18 बसों से उनके गृह जिले भेजा गया है। ये सभी छात्रा गांधी नगर के सागर पब्लिक स्कूल से रवाना हुए हैं।

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 एसआई, 9 एएसआई और 1 टीआई का तबादला

वहीं इंदौर से 60 से अधिक कश्मीरी छात्र रवाना किए गए हैं, इन्हे दो बसों के माध्यम से उनके गृह जिले भेजा गया है। मौके पर मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट ने उन्हे शुभकामनाएं देकर विदा किया।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल की पहल, श्रमिकों की वापसी के लिए 4 ट्रेनें कन्फर्म, एप्प …