बालोद में तेंदुआ गैंग का टेरर, तेंदुओं के हमले में 54 भेड़ों की मौत 20 लापता

बालोद में तेंदुआ गैंग का टेरर, तेंदुओं के हमले में 54 भेड़ों की मौत 20 लापता

  •  
  • Publish Date - February 19, 2018 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बालोद के डौंडीलोहारा में तेंदुए का आतंक जारी है, डौंडी के आवास पारा में रविवार देर रात तेंदुओं ने एक घर में धावा बोलकर घर में बंधे भेड़ों पर हमला किया है. तेंदुओं के हमले में 54 भेड़ों की मौत हो गई है, जबकि 6 भेड़ गंभीर रूप से घायल हैं. 

ये भी पढ़ें- नक्सलियों पर नकेल कसने इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, CRPF, ITBP, BSF के अफसर बनाएंगे रणनीति

  

ये भी पढ़ें-सर्व आदिवासी समाज का आज हल्लाबोल, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

सारे भेड़ कलीराम धनकर के हैं. कलीराम इन भेड़ों को अपने घर पर ही रखता था. देर रात भेड़ों की आवाज सुनने पर कलीराम की नींद खुली, जब कलीराम पहुंचा तो भेड़ मरे पड़े हुए थे.

 

ये भी पढ़ें- सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 20 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

कलीराम के मुताबिक भेड़ों की संख्या 80 के करीब थी. जिनमें से 20 भेड़ लापता है. कलीराम के मुताबिक दो से तीन की संख्या में तेंदुओं ने हमला किया था. कलीराम के रिपोर्ट के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग जांच में जुट गई है.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24