इंदौर में आज से दंगल, 62वीं राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा

इंदौर में आज से दंगल, 62वीं राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा

  •  
  • Publish Date - November 16, 2017 / 04:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

इंदौर में गुरुवार से 62वीं राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में जाने-माने रेसलर्स का जमावड़ा लगेगा. आज से ही इंदौर में पहलवानों का आना शुरु हो गया है.

ये भी पढ़ें- अटल जी का हमेशा कर्जदार रहेगा झारखंड -रघुवर 

इसके लिए अभय प्रशाल में 3 एरीना बनाए गए हैं. जिनमे से एक में ग्रीको रोमन स्टाइल, दूसरे में फ्री स्टाइल जबकि तीसरे में महिला खिलाड़ियों की स्पर्धाएं होंगी. 

ये भी पढ़ें- पप्पू से परेशान हैं पीएम, पासवान तक को बुलाया गुजरात – शिवानंद

इस प्रतियोगिता में देश के नामी पहलवान जैसे साक्षी मलिक, सुशील कुमार भी हिस्सा लेंगे. आज सबसे पहले ग्रीको रोमन स्टाइल पहलवान जोगिंदर अपने साथी पहलवानों के साथ इंदौर पहुंचे. आज खिलाड़ियों का वजन तौला गया.

ये भी पढ़ें- केडिया ग्रुप से 300 एकड़ जमीन, 5 करोड़ कैश जब्त

ये भी पढ़ें- अब इंदौर का नाम बदलकर ‘इंदूर’ करने की कवायद शुरू

मुकाबलों के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के 30 रेफरी भी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं. वहीं यदि पहलवानों की बात की जाए तो आयोजकों के मुताबिक 800 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान इस मुकाबले में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- भोपाल गैंगरेप मामले में पुलिस आज पेश करेगी चार्जशीट

 

वेब डेस्क, IBC24