बिहार में कोरोना वायरस से 67 और की मौत, 11801 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस से 67 और की मौत, 11801 नए मामले

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

पटना, 26 अप्रैल (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या सोमवार को 2,222 पहुंच गई। वहीं 11,801 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 4,15,397 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 16 , दरभंगा, गया एवं मुजफ्फरपुर में सात-सात, भागलपुर में पांच, नालंदा एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, मधुबनी में तीन, जहानाबाद एवं मुंगेर में दो-दो, अरवल, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

बिहार में रविवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,801 नए मामले प्रकाश में आए हैं। राजधानी पटना में सबसे अधिक 2720 मरीजों की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा अररिया में 100, अरवल में 116, औरंगाबाद में 550, बांका में 78, बेगूसराय में 549, भागलपुर में 379, भोजपुर में 170, बक्सर में 154, दरभंगा में 85, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 655, गोपालगंज में 500, जमुई में 96, जहानाबाद में 365, कैमूर में 71, कटिहार में 102, खगड़िया में 231, किशनगंज में 59, लखीसराय में 105, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 115, मुंगेर में 263, मुजफ्फरपुर में 337, नालंदा में 306, नवादा में 132, पूर्णिया में 384, रोहतास में 201, सहरसा में 433, समस्तीपुर में 264, सारण में 568, सीतामढ़ी में 111, सिवान में 181, सुपौल में 274 वैशाली में 224 तथा पश्चिम चंपारण जिले में 460 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,228 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद 3,23,514 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

विभाग ने बताया कि बिहार में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 89660 है और संक्रमण से मुक्त होने की दर 77.88 प्रतिशत है।

बिहार में शनिवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1,00850 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। प्रदेश में अबतक 6,74,6,734 लोग टीका लगवा चुके हैं।

भाषा अनवर नोमान

नोमान