तेलंगाना ईंट भट्ठे में काम करने गए 8 बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर वापस लाया गया

तेलंगाना ईंट भट्ठे में काम करने गए 8 बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर वापस लाया गया

  •  
  • Publish Date - February 16, 2019 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

महासमुंद।कलेक्टर सुनील कुमार जैन के समक्ष बलौदाबाजार जिले के विकासखंड के ग्राम चांदन निवासी पुनी बाई ने अपनी बेटी एवं दामाद सहित 8 लोगों के बंधक बनाये जाने की जानकारी कुछ दिन पहले दीथी। उसने अपनी जानकारी में लिखा था कि तेलंगाना राज्य के पेटापल्ली जिले के गौरवीपेट र्के इंटभट्ठा मालिक रवि मार्का वीएमआर द्वारा सरायपाली विकासखंड के ग्राम हरिबनपुर कोटद्वारी निवासी तरूणी, हेमा, राधिका, शशिभूषण, पंकजनी, सोहन, सुष्टिता एवं सपना को बंधक बना लिया गया है।
ये भी पढ़ें –मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश
इस मामले को कलेक्टर जैन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सरायपाली के नायब तहसीलदार राममूर्ति दिवान, श्रम निरीक्षक महेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सोनी, आरक्षक टीकाराम साहू और पवन दास मानिकपुरी का पांच सदस्यीय टीम गठित कर उन्हें तेलंगाना राज्य के जिला पेटापल्ली रवाना किया गया। वहां के जिला प्रशासन के विशेष सहयोग र्से इंटभट्ठा मालिक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मुक्त कराकर वापस 15 फरवरी 2019 को सरायपाली लाया गया है।