लॉकडाउन का दूसरा दिन, अमरावती में 926 नए मामले

लॉकडाउन का दूसरा दिन, अमरावती में 926 नए मामले

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 04:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

अमरावती, 23 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती में हफ्ते भर लंबे लॉकडाउन के शुरु होने के एक दिन बाद मंगलवार को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 926 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 31,123 तक पहुंच गए।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 20 फरवरी को 727 मामले आए थे।

उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार को छह संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 471 पहुंच गई है। दिन में 359 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 26,758 पहुंच गई है।

अमरावती में सप्ताह भर का लॉकडाउन सोमवार को रात आठ बजे से शुरू हो गया और एक मार्च को सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा।

इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी बाकी दुकानें, शिक्षण संस्थान, कोचिंग कक्षाएं और प्रशिक्षण स्कूल बंद रहेंगे।

पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने कहा कि कई लोग जो बिना किसी जरूरी कारण के सड़कों पर देखे गए थे उन्हें चेतावनी देकर घर भेज दिया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश