अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बस चालक और परिचालक की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बस चालक और परिचालक की मौत
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बस के चालक और परिचालक की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग पर घने कोहरे के बीच कुंवारापुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पहिया वाहन सवार रोडवेज बस परिचालक राहुल मिश्रा (35) और चालक गिरिजा शंकर (42) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि चालक और परिचालक बंडा क्षेत्र के रहने वाले थे और सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ l
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना

Facebook



