भिंड में रेत से भरे ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचला, भाग रहे 4 और को रौंदा

भिंड में रेत से भरे ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचला, भाग रहे 4 और को रौंदा

  •  
  • Publish Date - February 9, 2018 / 03:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भिंड में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी बानगी एक बार फिर भिंड में देखने को मिली है. यहां अवैध तरीके से रेत लेकर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को कुचला, और इस हादसे के बाद भाग रहे चार और को भी रौंद डाला.इधर, छतरपुर में ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने वाले अफसर को कुचलने की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें- रेत माफियाओं ने तहसीलदार पर किया जनलेवा हमला, पुलिस करती रही टालमटोल  

  

ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार पुलिसकर्मी और अफसर ऐसे बदमाशों का शिकार बन चुके हैं. रेत हो या मुरम मध्यप्रदेश में अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके भू-माफिया खनिजों के अवैध खनन में लगे रहते हैं.

ये भी पढ़ें- मप्र: प्रदेश में बेखौफ रेत माफिया, पुलिस पर की फायरिंग

   

ये भी पढ़ें- रेत माफियाओं की करतूतः आरआई और पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

भू-माफियाओं के आगे शासन-प्रशासन भी कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश के कई इलाकों में प्रतिबंधित खनिज का धड़ल्ले से उत्खनन जारी है. भू-माफियाओं के बीच जो आता वो जान से जाता है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24