सालों से VVIP के इंतजार में खड़ी थी AC बसें, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना | AC buses were waiting for VVIP for years

सालों से VVIP के इंतजार में खड़ी थी AC बसें, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

सालों से VVIP के इंतजार में खड़ी थी AC बसें, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 31, 2017/6:28 am IST

 

कोरबा में एक बार फिर से IBC24 की खबर का असर देखने को मिला है. यहां सालों से VVIP के इंतजार में खड़ी AC बसों को आखिरकार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने बुधवार को AC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपको बता दें कि. जिले में 48 सिटी बसों का संचालन किया जाना था. इसमें से 40 नॉन AC और 8 AC बसें शामिल थी. जिसमें 40 सिटी बसों का संचालन तो किया जा रहा था. 

लेकिन AC बसों का संचालन किसी VVIP के हरी झंडी दिखाने के चक्कर में रुका था. जिसकी खबर IBC24 पर दिखाने के बाद. आखिरकार मंत्री अमर अग्रवाल ने बसों को हरी झंडी दिखाया. कोरबा पहुंचे मंत्री अमर अग्रवाल बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद राताखार बाइपास सड़क का लोकार्पण किया और जिला स्तरीय पंचायत सम्मेलन में “संकल्प से सिद्धि न्यू इंडिया” मंथन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा की. जिले में पर्याप्त बारिश हुई है. लेकिन पाली और पोंडी क्षेत्र के करीब 52 गांव में सूखे की स्थिति की है. ऐसे में प्रशासन को अलर्ट पर रहने और तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.